Whatsapp के बाद Facebook पर आया यह धमाकेदार फीचर...
Whatsapp के बाद अब Facebook पर नया फीचर आ गया है। Facebook डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का उपयोग यूजर्स कर सकेंगे। फेसबुक कई दिनों से इसकी टेस्टिंग कर रही थी।
कंपनी ने Whatsapp पर पिछले साल यह फीचर जारी किया था। इसकी सहायता से यूजर्स भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। अब यह फीचर फेसबुक मैसेंजर पर भी आ गया है। हालांकि मैसेंजर के लिए इस फीचर का नाम अलग है। फेसबुक मैसेंजर पर यह फीचर अनसेंड नाम से आ रहा है।
मैसेंजर का अनसेंडर फीचर ठीक उसी तरह से काम करता है, जैसे Whatsapp का डिलीट फॉर एवरीवन। फेसबुक मैसेंजर यूजर्स इस फीचर की मदद से उन मैसेज को डिलीट कर सकेंगे, जो उन्होंने किसी अन्य यूजर्स को गलती से भेज दिए हैं। जानिए कैसे करें इस फीचर का उपयोग-
यूजर्स को सबसे पहले उस चैट पर जाना होगा, जिसे उन्होंने मैसेज भेजा है।
यूजर्स को उस मैसेज को सलेक्ट करना होगा जिसे वे डिलीट करना चाहते हैं।
सलेक्ट होने के बाद यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे।
एक- 'Remove for everyone'
दूसरा- 'Remove for You'।
Remove for everyone ऑप्शन पर क्लिक करने पर यूजर्स के पास से मैसेज डिलीट हो जाएगा। दूसरे यूजर के पास से भी टैक्स्ट गायब हो जाएगा और उसकी जगह मैसेज रिमूव दिखाएगा।