TRAI के नए नियम आज से लागू, ग्राहक चुन सकेंगे अपने पसंदीदा टीवी चैनल
ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र में दूरसंचार नियामक के नए नियमों के भारी विरोध के बावजूद ट्राई किसी प्रकार के दबाव के आगे नहीं झुका और आखिर आज से नए नियम लागू हो गए। ग्राहक अब सिर्फ अपने पसंदीदा टीवी चैनल देख सकेंगे और उन्हें सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे। दिल्ली से लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट तक ट्राई ने नई नीति के फायदों को स्पष्ट किया और रोक की मांग मंजूर नहीं होने दी।
खबरों के मुताबिक, ट्राई के नए नियमों के अनुसार आज से ग्राहक सिर्फ अपने पसंदीदा टीवी चैनल देख सकेंगे और उन्हें सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे। करीब 83 फीसदी डीटीएच और केबल ग्राहकों ने पसंदीदा चैनल और मनचाहे पैक चुन लिए हैं। वहीं दूसरी ओर ट्राई ने डीटीएच सेवा प्रदाताओं को लंबी अवधि के प्री-पेड पैक जारी रखने की छूट दे दी है।
ग्राहकों को अपना मनपसंद चैनल चुनने में मदद करने के लिए TRAI वेब एप्लीकेशन लेकर आया है, जिससे आप आसानी से देख सकते हैं कि कौनसा प्लान आपके लिए बेस्ट है। ट्राई के इस वेब ऐप पर जाकर ग्राहक चैनल के मंथली पैक की कीमत देख सकते हैं। इसके लिए आपको https://channel.trai.gov.in/ पर जाना होगा।
नई नीति से उन्हें किसी चैनल को देखना या नहीं देखने की आजादी मिली है। इससे पैक में अनावश्यक चैनल का खर्च भी बचेगा। कुछ डीटीएच और केबल सेवा प्रदाता ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन ट्राई नई नीति लागू कराने पर अडिग रहा।