रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. DTH and cable rules
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (13:27 IST)

TRAI के नए नियम आज से लागू, ग्राहक चुन सकेंगे अपने पसंदीदा टीवी चैनल

TRAI के नए नियम आज से लागू, ग्राहक चुन सकेंगे अपने पसंदीदा टीवी चैनल - DTH and cable rules
ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र में दूरसंचार नियामक के नए नियमों के भारी विरोध के बावजूद ट्राई किसी प्रकार के दबाव के आगे नहीं झुका और आखिर आज से नए नियम लागू हो गए। ग्राहक अब सिर्फ अपने पसंदीदा टीवी चैनल देख सकेंगे और उन्‍हें सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे। दिल्ली से लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट तक ट्राई ने नई नीति के फायदों को स्पष्ट किया और रोक की मांग मंजूर नहीं होने दी।


खबरों के मुताबिक, ट्राई के नए नियमों के अनुसार आज से ग्राहक सिर्फ अपने पसंदीदा टीवी चैनल देख सकेंगे और उन्‍हें सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे। करीब 83 फीसदी डीटीएच और केबल ग्राहकों ने पसंदीदा चैनल और मनचाहे पैक चुन लिए हैं। वहीं दूसरी ओर ट्राई ने डीटीएच सेवा प्रदाताओं को लंबी अवधि के प्री-पेड पैक जारी रखने की छूट दे दी है।

ग्राहकों को अपना मनपसंद चैनल चुनने में मदद करने के लिए TRAI वेब एप्‍लीकेशन लेकर आया है, जिससे आप आसानी से देख सकते हैं कि कौनसा प्लान आपके लिए बेस्ट है। ट्राई के इस वेब ऐप पर जाकर ग्राहक चैनल के मंथली पैक की कीमत देख सकते हैं। इसके लिए आपको https://channel.trai.gov.in/ पर जाना होगा।

नई नीति से उन्हें किसी चैनल को देखना या नहीं देखने की आजादी मिली है। इससे पैक में अनावश्यक चैनल का खर्च भी बचेगा। कुछ डीटीएच और केबल सेवा प्रदाता ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन ट्राई नई नीति लागू कराने पर अडिग रहा।
ये भी पढ़ें
अंतरिम बजट 2019: PCA से बाहर हुए 8 बैंक, अब लोन और जॉब्स मिलने में होगी आसानी...