सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Entertainment Joint Disney will lay off 7000 people
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 मार्च 2023 (23:07 IST)

डिज्नी ने भी किया छंटनी ऐलान, 7000 लोगों को निकालने की तैयारी

Entertainment Joint Disney
छंटनी का दौर तो मानो जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बड़े-बड़े टेक जॉयंट्स गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन आदि द्वारा हजारों की संख्या में छंटनी के बाद अब एंटरटेन्मेंट कंपनी डिज्नी से भी छंटनी की खबरें आ रही हैं। एटंरटेन्मेंट जॉयंट डिज्नी ने फरवरी माह में 7,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की घोषणा की थी। यह छंटनी वे 3 राउंड्स में करेंगे।
 
डिज्नी के सीईओ बॉब इग्लर द्वारा भेजे गए ई-मेल लीक होने के बाद पता चला है कि छंटनी का दूसरा दौर अप्रैल माह में अमल किया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि दूसरा फेज बाकी 2 फेज के मुकाबले बड़ा हो सकता है यानी अप्रैल माह में ज्यादा संख्या में छंटनी की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta