शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Entertainment Joint Disney will lay off 7000 people
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 मार्च 2023 (23:07 IST)

डिज्नी ने भी किया छंटनी ऐलान, 7000 लोगों को निकालने की तैयारी

डिज्नी ने भी किया छंटनी ऐलान, 7000 लोगों को निकालने की तैयारी - Entertainment Joint Disney will lay off 7000 people
छंटनी का दौर तो मानो जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बड़े-बड़े टेक जॉयंट्स गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन आदि द्वारा हजारों की संख्या में छंटनी के बाद अब एंटरटेन्मेंट कंपनी डिज्नी से भी छंटनी की खबरें आ रही हैं। एटंरटेन्मेंट जॉयंट डिज्नी ने फरवरी माह में 7,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की घोषणा की थी। यह छंटनी वे 3 राउंड्स में करेंगे।
 
डिज्नी के सीईओ बॉब इग्लर द्वारा भेजे गए ई-मेल लीक होने के बाद पता चला है कि छंटनी का दूसरा दौर अप्रैल माह में अमल किया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि दूसरा फेज बाकी 2 फेज के मुकाबले बड़ा हो सकता है यानी अप्रैल माह में ज्यादा संख्या में छंटनी की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta