गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Elon Musk hints at buying Twitter
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 मई 2022 (11:36 IST)

बड़ी खबर, मस्क ने दिए 44 अरब डॉलर से कम कीमत में ट्विटर खरीदने के संकेत

बड़ी खबर, मस्क ने दिए 44 अरब डॉलर से कम कीमत में ट्विटर खरीदने के संकेत - Elon Musk hints at buying Twitter
डेट्रॉयट (अमेरिका)। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने सोमवार को संकेत दिए कि वे माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर से कम राशि का भुगतान करना चाहेंगे। मस्क ने पिछले महीने साइट की खरीदारी के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी।

 
'ब्लूमबर्ग न्यूज' की एक खबर के मुताबिक मियामी में आयोजित एक 'टेक' सम्मेलन में मस्क ने कहा कि ट्विटर के अधिग्रहण के संबंध में एक कम कीमत वाला व्यवहार्य समझौता संभव है। वेबसाइट ने एक ट्विटर यूजर द्वारा प्रसारित सम्मेलन के लाइव वीडियो के आधार पर यह रिपोर्ट प्रकाशित की है।
 
रिपोर्ट के अनुसार 'ऑल इन समिट' में मस्क ने अनुमान जताया कि ट्विटर पर मौजूद 22.9 करोड़ अकाउंट में से कम से कम 20 फीसदी अकाउंट 'स्पैम बोट' द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। 'स्पैम बोट' इंटरनेट पर मौजूद उन स्वचालित सॉफ्टवेयर को कहते हैं, जो उपयोगकर्ताओं को बड़ी संख्या में स्पैम संदेश भेजते हैं या फिर ऑनलाइन मंचों पर बड़ी तादाद में स्पैम संदेश पोस्ट करते हैं। स्पैम संदेश का स्रोत इन्हें प्राप्त करने वाले लोगों को भी मालूम नहीं होता है।

 
मस्क की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के उन ट्वीट को लेकर उन पर निशाना साधा है जिनमें कहा गया है कि ट्विटर 'स्पैम बोट' से निपटने की कवायद में जुटा है और साइट पर मौजूद 5 फीसदी से भी कम अकाउंट फर्जी हैं।
 
कुल मिलाकर सम्मेलन में मस्क द्वारा की गई टिप्पणियों से विश्लेषक अटकलें लगा रहे हैं कि टेस्ला के सीईओ या तो इस समझौते से पीछे हटना चाहते हैं या फिर कम कीमत में ट्विटर के अधिग्रहण की कवायद में जुटे हैं। उन्होंने इसके पीछे टेस्ला के शेयर की कीमतों में आई भारी गिरावट को जिम्मेदार ठहराया है जिनमें से कुछ का इस्तेमाल मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के लिए कोष जुटाने में करने वाले थे।
 
मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर खरीदने की पेशकश की थी। हालांकि शुक्रवार को मस्क ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ट्विटर के अधिग्रहण की योजना अस्थायी रूप से टाल दी है, क्योंकि वह साइट पर मौजूद फर्जी अकाउंट की संख्या आंकने की कोशिशों में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें
रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही 122 अंक की बढ़त