• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. ban on tiktok and other chinese apps to continue for now
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (00:34 IST)

टिकटॉक समेत अन्य चायनीज ऐप पर जारी रहेगी पाबंदी

टिकटॉक समेत अन्य चायनीज ऐप पर जारी रहेगी पाबंदी - ban on tiktok and other chinese apps to continue for now
टिकटॉक समेत चीन के अन्य ऐप पर लगी पाबंदी जारी रहेगी। सरकार ने सभी ऐप को इस बारे में नोटिस भेजा है।मामले से जुड़े एक सूत्र ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने प्रतिबंधित ऐप के जवाबों की समीक्षा करने के बाद नोटिस भेजा है। टिकटॉक ने संपर्क किए जाने पर सरकार से नोटिस मिलने की पुष्टि की।
 
टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम नोटिस का मूल्यांकन कर रहे हैं और उचित रूप में इसका जवाब देंगे। भारत सरकार के द्वारा 29 जून 2020 को जारी निर्देशों का पालन करने में टिकटॉक पहली कंपनियों में से एक थी। हम लगातार स्थानीय कानूनों व नियमों का पालन करने का प्रयास करते हैं और सरकार की किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं।

हमारे सभी यूजर्सकी गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने सबसे पहले जून में चीन के 59 ऐप पर और फिर सितंबर में 118 अन्य ऐप पर रोक लगा दी थी। इनमें टिकटॉक और पबजी जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
COVID-19 : अमित शाह ने Corona vaccine पर अफवाहों को लेकर दी चेतावनी