गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Baba Ramdev Social media App Kimbho
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मई 2018 (12:57 IST)

जानिए WhatsApp को कैसे टक्कर देगा बाबा रामदेव का स्वदेशी सोशल मीडिया एप Kimbho

जानिए WhatsApp को कैसे टक्कर देगा बाबा रामदेव का स्वदेशी सोशल मीडिया एप Kimbho - Baba Ramdev Social media App Kimbho
बीएसएनएल के साथ मिलकर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद अब बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया के दिग्गज व्हाट्सएप को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सिम के बाद अब बुधवार को स्वदेशी मेसेजिंग ऐप किम्भो लॉन्च किया है।
 
गूगल प्लेस्टोर से बाबा रामदेव के इस ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप की टैगलाइन है- अब भारत बोलेगा। भारत में बाबा रामदेव के इस स्वदेशी ऐप किम्भो की सीधी टक्कर व्हाट्सऐप से होगी। 
 
क्या है स्वदेशी सोशल मीडिया एप किंभो में खास
  • Kimbho को मैसेजिंग, शेयरिंग और वॉइस कॉल कैटेगरी में रखा गया है। इससे वॉट्सएप की तरह वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो भी शेयर कर सकेंगे।
  • इस एप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है। यह एप पूरी तरह से इनक्रिप्टेड और सुरक्षित है और इसमें व्हाट्‍सएप की तरह किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखेंगे। 
  • आपको ऐप की मुख्य स्क्रीन पर चैट्स, कॉन्टेक्स और ऐक्टिविटी- 3 टैब मिलेंगे। इसमें दिए गियर आइकन में जाकर प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं। गियर आइकन के पास एक पेंसिल जैसे बटन पर टैप कर डूडलिंग की जा सकती है।
  • पतंजलि के किंभो ऐप में प्रोफाइल पेज पर एडिट प्रोफाइल में जाकर अपना नाम, फोटो सेट किया जा सकता है। इसमें फोन नंबर बदलने का विकल्प भी उपलब्ध है। इसके अलावा, तस्वीरों व विडियो भी ऑटो डाउनलोड किए जा सकते हैं। 
  • किंभो ऐप में जब आप किसी को मेसेज करते हैं तो आपको टाइपिंग बार के नीचे सजेशन के लिए एक आइकन मिलेगा।
  • अगर आप किसी के साथ किंभो ऐप शेयर करना चाहते हैं तो दूसरे ऐप पर लिंक भेजकर इसे साझा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
4 लोकसभा, 10 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम (Live)