• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Airtel broadband and mobile service down
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (14:20 IST)

एयरटेल यूजर्स हुए परेशान, ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस हुई डाउन

एयरटेल यूजर्स हुए परेशान, ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस हुई डाउन - Airtel broadband and mobile service down
आज शुक्रवार सवेरे से ही एयरटेल यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल की ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस डाउन हो गई है। सोशल मीडिया पर एयरटेल यूजर्स का कहना है कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग में दिक्कत आ रही है। देशभर के कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं।
 
इसके बारे में एयरटेल यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लगातार इसकी शिकायतें कर रहे हैं। एयरटेल की शिकायतों का आलम ये है कि कुछ ही देर में ट्विटर पर #एयरटेलDown ट्रेंड करने लगा।
 
आउटेज ट्रैकर डाउनडेटेक्टर के अनुसार एयरटेल इंटरनेट में आज 11.30 बजे से हो रही है। कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एयरटेल ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
ये भी पढ़ें
क्‍या पूर्व राष्‍ट्रपति ‘डोनाल्‍ड ट्रम्‍प’ ने कर दिए ‘व्‍हाइट हाउस के टॉयलेट्स’ चोक?