बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Airtel, Airtel payments
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (22:56 IST)

एयरटेल ने दिया यह शानदार ऑफर

Airtel
नई दिल्ली। देश के पहले भुगतान बैंक एयरटेल भुगतान बैंक ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने एवं नकदी रहित अर्थव्यवस्था विकसित करने में सहयोग के उद्देश्य से अपने ग्राहकों को प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू किया है। 
 
बैंक ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि सरकार की डिजिटल भारत के निर्माण तथा देश को नकदी रहित अर्थव्यवस्था की तरफ ले जाने की योजना में योगदान के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। 
 
इसके तहत ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट के लाभ के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसमें फीचर फोन पर यूएसएसडी आधारित ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी जाएगी। उसने कहा कि भारती एयरटेल के 26 करोड़ से अधिक ग्राहकों को एयरटेल भुगतान बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 
 
इसके साथ ही पूरे देश में किराना स्टोर और छोटी दुकानों समेत 30 लाख व्यापारियों का ऐसा नेटवर्क स्थापित करने की योजना है जो डिजिटल पेमेन्ट स्वीकार करेंगे और ग्राहकों को डिजिटल पेमेन्ट के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार स्वरूप 100 फ्री मिनट का एयरटेल मोबाइल टॉक टाइम दिया जाएगा। (वार्ता)