• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. who is looting your atm how to be careful
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (17:10 IST)

सावधान, एक माचिस की तीली से साफ हो सकता है ATM में रखा आपका पैसा, जान लें ये काम की बातें...

सावधान, एक माचिस की तीली से साफ हो सकता है ATM में रखा आपका पैसा, जान लें ये काम की बातें... - who is looting your atm how to be careful
अब आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर हैकर्स की नजर है। एटीएम फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दिल्ली में कई गिरोह के सक्रिय होने का पता चला है। ये शातिर गैंग एटीएम को साफ करने में ग्लू स्टिक, थर्मो कैम, शोल्डर सर्फिंग, माचिस की तीली का प्रयोग कर रही हैं। जी, आपने बिलकुल सही पढ़ा माचिस की तीली तक से एटीएम में सैंध लगाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
 
पैसे चुराने के लिए यह गैंग ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं, जिसका आपको एहसास तक नहीं होता। हाल ही में दिल्ली में एटीएम फ्रॉड से जुड़ा एक केस सामने आया है जहां चोरों ने पूरे एटीएम को ही हैक कर लिया। साइबर विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में हाल ही में हुए पीएनबी के एटीएम हैक केस में स्कीमर ट्रिक का प्रयोग  किया गया था। स्कीमर ट्रिक का प्रयोग इन दिनों सभी एटीएम हैक के लिए किया जा रहा है।
 
रखें यह सावधानी : साइबर विशेषज्ञों के अनुसार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी नहीं है। एटीएम कार्ड स्वाइप करने में भी सावधानी रखें। अगर कार्ड आसानी से नहीं जा रहा है तो इस बात का ध्यान रखें कि वहां कोई डुप्लीकेट डिवाइस तो नहीं लगी है।
- अगर एटीएम की नंबर की नंबर प्लेट कुछ उखड़ी हुई-सी लग रही हो तो तुरंत सावधान हो जाएं। 
- पीछे की ओर देखें कि कोई कैमरा तो नहीं लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कांग्रेस ने 9 बार तो भाजपा ने बनाई 4 बार सरकार