शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. WhatsApp, social media applications
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अगस्त 2016 (15:08 IST)

क्या आपके स्मार्ट फोन में भी नहीं चल रहा है whatsapp

क्या आपके स्मार्ट फोन में भी नहीं चल रहा है whatsapp - WhatsApp, social media applications
व्हाट्‍सएप से आजकल हर कोई परिचित है, लेकिन कई बार लोग व्हाट्‍सएप नहीं चलता है तो परेशान हो जाते हैं। जानते हैं किन कारणों से नहीं चलता है आपके स्मार्ट फोन में व्हाट्‍सएप। 
  
 
1. इस बात  का ध्यान रखें कि अगर आपको फोन एंड्रायड 2.1 से कम है तो आपके फोन में व्हाट्‍सएप नहीं चलेगा। इसके अलावा, 2016 के अंत में एंड्रायड 2.1 और 2.2 वर्जन के फोन में भी व्हाट्‍सएप चलना बंद हो जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट से इंस्‍टॉल करने के लिए सेटिंग में जाकर Unknown Sources को एनएबल कर दें।
 
एक्‍टीवेट करने जा रहे हैं तो याद रखें कि आपको कोई नम्‍बर चाहिए ही होगा। बिना नम्‍बर के यह एप नहीं चलेगी।
अगले पन्ने पर... तो कभी नहीं चलेगा आपके स्मार्ट फोन में व्हाट्‍सएप... 
 
 

अगर आपके फोन में नेटवर्क बहुत धीमा है या वाई-फाई से कनेक्‍ट नहीं है तो ऑफलाइन यह एप नहीं चलेगा। इसके लिए आपको इंटरनेट चाहिए ही होगा।
 
अगर एप इंस्‍टॉल करने के बाद आपको अपना कोई भी परिचित उस एप में नहीं दिखता है तो अपना नम्‍बर जांच कर लें। हो सकता है कि आपने गलत नम्‍बर भर दिया हो।
ये भी पढ़ें
वंदे मातरम् गीत के जन्म की 15 रोचक बातें