गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. uan number activate kaise kare
Written By

आपके पीएफ का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) ऐसे होगा एक्टिव, जानें आसान प्रक्रिया

आपके पीएफ का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) ऐसे होगा एक्टिव, जानें आसान प्रक्रिया - uan number activate kaise kare
अगर आपका पीएफ कटता और आपको इसकी पूरी जानकारी पता करनी है कि उसका बैलेंस क्या है, कितनी राशि जमा हो रही है। इसकी जानकारी आप आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सुविधा शुरू की है। हर कर्मचारी जो ईपीएफ में अंशदान देता है, उसका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होता है। UAN एक्टिव होने के बाद आप आसानी से अपने ईपीएफ की जानकारी ले सकते हैं, लेकिन इसे एक्टिव कैसे करें। यह यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आपकी सैलरी स्लिप में लिखा होता है। अगर नहीं लिखा तो अपने यहां के अकाउंट्‍स विभाग से इसकी जानकारी ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे एक्टिव UAN नंबर। जानिए पूरी प्रक्रिया- 
 
- सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं और पेज के दाहिनी तरफ नीचे की ओर एक्टीवेट यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पर क्लिक करें।
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा टेक्स्ट डालकर, Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर ईपीएफओ पर रजिस्टर्ड है, उस पर आपको ओटीपी मिलेगा।
इसके बाद EPFO पेज पर सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर  I Agree पर क्लिक करें।
इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक कर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करें।
ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका UAN एक्टिव हो जाएगा और आपको मोबाइल पर पासवर्ड मिलेगा। इसे लॉग इन करने के बाद आप अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
World Kideny Day : किडनी की बीमारी का रामबाण इलाज, यह जड़ी-बूटी बन सकती है कारगर दवा