इमर्जिंग मीडिया की यह टीम इस बार भी अपने प्रदर्शन को दोहराकर खिताब अपने पास ही रखना चाहेगी, लेकिन अब यह उतना आसान नहीं है। आठों टीमों में सबसे ज्यादा दबाव राजस्थान रॉयल्स पर माना जा रहा है, क्योंकि अन्य सातों टीमों को खिताब जीतना है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को खिताब बचाना है।
शेन वॉर्न टीम के कप्तान होने के साथ-साथ कोच भी हैं। उनका अनुभव मैदान में दिखाई देता है। पहले संस्करण में उन्होंने अपनी कुशल कप्तानी का कई बार परिचय दिया।
राजस्थान रॉयल्स टीम इस प्रकार है-
शेन वॉर्न (कप्तान), मो. कैफ, यूसुफ पठान, ग्रीम स्मिथ, मुनाफ पटेल, जस्टिन लैंगर, दिमित्री मेसकारेंहास, मोर्न मोर्कल, शेन वाटसन, तरुवर कोहली, पंकज सिंह, अनूप रेवेंदकर, रवींद्र जड़ेजा, स्वपनिल असनोदकर, कमरान खान, गजेंद्रसिंह, मोहम्मद आरिफ, पॉल वेल्दी, शेन हारवुड, पराग मोरे, नमन ओझा, महेश रावत।