गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Rajasthan Royals writes thankful note for CM Bhajanlal for a resoundeing welcome
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (17:14 IST)

राजस्थान रॉयल्स ने इस कारण दिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद

भजनलाल ने राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम का किया स्वागत

राजस्थान रॉयल्स ने इस कारण दिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद - Rajasthan Royals writes thankful note for CM Bhajanlal for a resoundeing welcome
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों में लगातार चार मैच जीतकर शीर्ष पर खड़ी राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम का मंगलवार को यहां स्वागत किया।राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद भी किया।

श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम की मेहनत लगन और रैंकिंग पर ख़ुशी जताई।
मुख्यमंत्री ने क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से मुलाक़ात की। राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मैकक्रम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सभी खिलाड़ियों का हस्ताक्षर युक्त बेट, टी शर्ट एवं बॉल भेंट की ।

इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ , राजस्थान रायफल के वाईस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना एवं कोच कुमार संगकारा भी मौजूद थे।राजस्थान रायल्स टीम का आईपीएल मैचों में अब तक शानदार प्रदर्शन चल रहा है और इस मौके टीम के कप्तान संजू सैमसन के साथ जार्ज बटलर सहित अन्य खिलाड़ी प्रफुल्लित मुद्रा में नजर आये।


ये भी पढ़ें
World Athletics ने की बड़ी घोषणा, पेरिस ओलंपिक track and field स्वर्ण विजेताओं को मिलेंगे 41.60 लाख रूपए