• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Jasprit Bumrah may be out of the initial phase of IPL 2025, Sanju may get approval
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 15 मार्च 2025 (14:18 IST)

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना कम

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना कम - Jasprit Bumrah may be out of the initial phase of IPL 2025, Sanju may get approval
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
 
बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए खेली गई इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में भी भाग नहीं ले पाए थे जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।
 
इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया।
 
इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र में पीटीआई से कहा, ‘‘उनकी चोट से उबरने की प्रगति अच्छी है, लेकिन जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला को देखते हुए, इस स्तर पर उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ और समय देना बेहतर होगा।’’
 
IPL 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा।
 
यह भी पता चला है कि BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिजियो ने उनके लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई विशेष समय सीमा तय नहीं की है, भले ही बुमराह नेट्स और मैच की तरह की परिस्थितियों में अपना कार्यभार लगातार बढ़ा रहे हैं।


 
मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कॉर्बिन बॉश और दीपक चहर पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा।

मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना करने के लिए अहमदाबाद जाएगी। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। वह 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सामना करेगी।
 
बुमराह की इन सभी मैच में खेलने की संभावना नहीं है, हालांकि वह अप्रैल के पहले सप्ताह में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
 
इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ऊंगली की सर्जरी के बाद रिकवरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
 
संजू को अगर विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है तो ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) टीम के लिए आईपीएल में यह काम कर सकते हैं। (भाषा)