मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Delhi Capitals piles up mamooth score against touring Chennai Super Kings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (00:00 IST)

IPL 2024 का पहला अर्धशतक जड़ा ऋषभ पंत ने, चेन्नई के सामने दिल्ली ने जड़े 192 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के दिया 192 रनों का लक्ष्य

IPL 2024 का पहला अर्धशतक जड़ा ऋषभ पंत ने, चेन्नई के सामने दिल्ली ने जड़े 192 रन - Delhi Capitals piles up mamooth score against touring Chennai Super Kings
DC vs CSK डेविड वॉर्नर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी और पृथ्वी शॉ की 43 रनों की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 192 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने दिल्ली के लिए बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। मुस्तफिजुर ने 10 ओवर में पथिराना के हाथों डेविड वॉर्नर को कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
वॉर्नर ने 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इसके बाद अगले ही ओवर में जडेजा ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिल्ली का दूसरा विकेट झटक दिया। पृथ्वी शॉ 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों 43 रन ठोके। मिचेल मार्श 18 रन बनाकर आउट हुये। ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। कप्तान ऋषभ पंत 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल सात रन और अभिषेक पोरेल नौ रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने तीन विकेट लिये। रवींद्र जडेजा और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिये।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें
IPL 2024 में दिल्ली ने 20 रनों की जीत से खोला खाता तो चेन्नई को पहली बार मिली मात