शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mahendra Singh Dhoni inclined towards producing reels
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (14:16 IST)

MS Dhoni चले इंस्टा पर रील बनाने, कुशा कपिला से मांगी मदद (Video)

ms dhoni
आज से दुनिया की सबसे बड़ी T-20, Indian Premier League (IPL) की शुरुआत होने जा रही है और पहला मैच खेला जाएगा महेंद्र सिंह धोनी की टीम, चेन्नई सुपर किंग्स और पीछले साल की विजेता टीम, गुजरात टाइटंस के बीच और मैच से एक दिन पहले ही धोनी ट्विटर पर ट्रेंड करते दिखाई दिए।

दरअसल, एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर, कुशा कपिला ने 30 मार्च को एक विज्ञापन अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसमें वह एम एस धोनी को सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने और प्रबंधित करने में मदद करने के लिए उन्हें भुगतान करने के लिए राजी कर रही हैं जो उन्हें, (धोनी को) उनके सोशल मीडिया पर बढ़ने में मदद कर सकता है लेकिन अंत में धोनी ने उनके प्रस्ताव अस्वीकार कर देते हैं। 

यह विज्ञापन RIGI एप्लीकेशन का है जो एक निर्माता के रूप में आपके समुदाय को प्रबंधित करने, विकसित करने और कमाई करने में आपकी सहायता करता है। यह RIGI ऐप आपके टेलीग्राम और व्हाट्सएप समूहों को मुद्रीकृत करने में मदद करता है। इस विज्ञापन में धोनी हमेशा की तरह 'कूल' दिखाई दे रहे हैं। यह विज्ञापन क्रिकेट फेन्स को काफी पसंद आया और धोनी ट्विटर पर तेज़ी से ट्रेंड करते दिखाई दिए।एम एस  धोनी हमें कई विज्ञापन में अभिनय करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन इस विज्ञापन में उनका यह 'फनी' अंदाज़ कुछ अलग और नया लगा जो लोगों को काफी पसंद आया।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल खिताब जीता है और एक निराशाजनक सीजन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स उनकी कप्तानी में इस सीजन की आईपीएल ट्रॉफी जीतकर उन्हें अच्छी विदाई देना चाहेगी क्योंकि यह धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में आखरी सीजन हो सकता है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच आज शाम 7.30 बजे से गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे दर्शक जिओ सिनेमा और  स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
KKRvsPBKS: कोलकाता जूझ रही है कई मुश्किलों से ऐसे में क्या पंजाब को मोहाली में दे पाएगी चुनौती?