मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Avesh Khan adjudged man of the match for sxalpming three wickets
Written By
Last Updated : रविवार, 8 मई 2022 (16:25 IST)

डिकॉक की पारी के बाद आवेश और होल्डर ने तोड़ी कोलकाता की कमर, लखनऊ पहुंची टॉप पर

डिकॉक की पारी के बाद आवेश और होल्डर ने तोड़ी कोलकाता की कमर, लखनऊ पहुंची टॉप पर - Avesh Khan adjudged man of the match for sxalpming three wickets
लखनऊ सुपर जायंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (50 रन) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर 75 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ लखनऊ अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

डिकॉक और दीपक हुड्डा (41 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी के बाद 19वें ओवर में बने 30 रन की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गयी जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार चौथी जीत दर्ज की और दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये। इससे वह बेहतर नेट रन रेट की बदाौलत 16 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गयी। गुजरात टाइटन्स के भी इतने ही अंक हैं जो दूसरे स्थान पर खिसक गयी।

कविंट्न डि कॉक और हुड्डा के बीच हुई अहम साझेदारी

डिकॉक (29 गेंद में चार चौके, तीन छक्के) और तीसरे नंबर पर भेजे गये हुड्डा (27 गेंद, चार चौके और दो छक्के) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 71 रन की भागीदारी से अच्छी नींव रखी। हुड्डा ने दूसरे ओवर में मावी पर कवर प्वांइट और एक्सट्रा कवर पर दो चौके लगाये जबकि डिकॉक ने अगले ओवर में साउदी पर दो चौके और लेग साइड पर छक्का जड़ा।हुड्डा ने फिर नारायण (20 रन देकर एक विकेट) की आफ स्टंप से बाहर गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिये भेजा।

पावरप्ले के अंतिम ओवर में डिकॉक ने हर्षित राणा पर मिड विकेट और डीप स्क्वायर लेग पर दो गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ा जिससे छह ओवर बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 66 रन था। राणा ने पहले ओवर में 17 रन लुटाये।

अगले ओवर में मावी के हाथ से हुड्डा को आउट करने का मौका छूट गया। डिकॉक ने इसी सातवें ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।पर आठवें ओवर में यह साझेदारी टूट गयी जब नारायण की गुड लेंथ गेंद को डिकॉक हवा में खेल गये और इस बार मावी ने कोई गलती नहीं की।

शुरूआती ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान लोकेश राहुल का विकेट गंवाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये डिकॉक और हुड्डा के अलावा पारी के अंत में मार्कस स्टोइनिस ने लगातार तीन छक्के और एक चौके से 14 गेंद में 28 रन और कृणाल पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया।

लखनऊ के हर गेंदबाज को मिले विकेट

केकेआर की सलामी जोड़ी फिर नहीं चली और पहले ही ओवर में बाबा अपराजित (शून्य) मोहसिन खान की गेंद पर बल्ला छुआकर बदोनी को कैच देकर आउट हुए।कप्तान अय्यर (06) ने चौथे ओवर में दुष्मंता चमीरा पर चौका लगाकर हाथ खोले ही थे कि वह उनकी शार्ट गेंद पर स्कावयर लेग पर बदोनी को कैच दे बैठे।

फिंच (14 रन) भी शार्ट गेंद का शिकार हुए। होल्डर की गेंद उनके बल्ले का किनारा छूकर ऊपर की ओर गयी और विकेटकीपर डिकॉक ने कैच लपककर उनकी पारी खत्म की। इससे पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन था।

नीतिश राणा अगले ही ओवर में आवेश खान की यार्कर पर बोल्ड हो गये।रसेल ने जमने के लिये सात गेंद ली और फिर आकर्षक शॉट्स जमाकर तहलका मचा दिया। उन्होंने नौंवे ओवर में होल्डर पर तीन छक्के और एक छक्के से 25 रन जोड़े।

केकेआर का 10 ओवर बाद स्कोर चार विकेट पर 64 रन था।टीम ने पांचवां विकेट रिंकू सिंह (06) के रूप में खोया जिन्होंने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। सुनील नारायण ने आते ही इस 12वें ओवर में रवि बिश्नोई पर डीप मिडविकेट पर छक्का और फिर चौका लगाया।

रसेल ने अगले ओवर में आवेश खान की पहली गेंद को डीप मिडविकेट पर गगनचुंबी छक्का जमाया और अगली गेंद पर थर्ड मैन पर कैच देकर आउट हाो गये। दो गेंद बाद अनुकूल रॉय भी पवेलियन में थे और टीम का स्कोर सात विकेट पर 85 रन था।केकेआर ने 15वें ओवर की पहली तीन गेंद पर तीन विकेट गंवा दिये।

क्या कहा दोनों कप्तानों ने

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया।लखनऊ ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (50 रन) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 14.3 ओवर में 101 रन पर समेटकर 75 रन की जीत हासिल की।

लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने मैच के दौरान ज्यादातर समय दबदबा बनाया, हमने ‘रन आउट’ (खुद के रन आउट) को छोड़कर बल्ले से अच्छी शुरूआत की। हमने सोचा था 155 रन का स्कोर अच्छा होगा। डिकॉक, दीपक और (मार्कस) स्टोइनिस हमें 170 रन के पार ले गये। ’’स्टोइनिस ने अंत में 14 गेंद में तीन छक्के और एक चौके 28 रन का योगदान दिया।

फिर लखनऊ के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया जिसमें आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन तीन विकेट चटकाये। गेंदबाजों की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘कौशल होना अच्छा है, लेकिन दबाव में अच्छी गेंदबाजी करना और डटे रहना तथा कौन खेल रहा है इसकी चिंता किये बिना गेंदबाजी करना ही हमारी गेंदबाजी इकाई को काबिलेतारीफ बनाता है। ’’

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उनका बल्ला फिर खामोश रहा।अय्यर ने स्वीकार किया कि विपक्षी टीम ने उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पछाड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरूआत की। हम पारी के बीच में दबदबा बना रहे थे लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने हमें पछाड़ दिया। इस विकेट पर 155-160रन का स्कोर अच्छा होता। लेकिन वे इससे आगे निकल गये। ’’

मैन ऑफ द मैच आवेश खान रहे जिन्होंने तीन ओवर में एक मेडन से 19 रन देकर तीन विकेट झटके।उन्होंने कहा, ‘‘आंद्रे रसेल का विकेट लेना तीनों विकेट में सबसे महत्वपूर्ण था क्याोंकि रसेल लय में थे। ’’