बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. SuniL Gavaskar feels Suryakumar and Ishan has been complacent
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (21:49 IST)

'टी-20 विश्वकप में चयन होने के बाद ढीले पड़ गए हैं ईशान और सूर्यकुमार', हार्दिक पर भी चिंता जताई गावस्कर ने

'टी-20 विश्वकप में चयन होने के बाद ढीले पड़ गए हैं ईशान और सूर्यकुमार', हार्दिक पर भी चिंता जताई गावस्कर ने - SuniL Gavaskar feels Suryakumar and Ishan has been complacent
भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह हासिल करने के बाद थोड़ी ढील बरती है।

सुनील ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के खराब फाॅर्म पर चर्चा के दौरान, “ मुझे लग रहा है कि सूर्यकुमार और ईशान भारतीय टीम में जगह के बाद थोड़ा ढीला पड़े हैं। बेशक ये उनके हाथ में नहीं हो सकता है, लेकिन वे जो कुछ शॉट खेल रहे हैं उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि वे इन बड़े शॉट्स को सिर्फ इसलिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे भारत के खिलाड़ी हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको खुद को थोड़ा समय देना होता है और आपको अपने शॉट का सही चयन करना होता है। मुझे लगता है कि वे इस बार चूक गए हैं, यहां उनका शॉट चयन बिल्कुल सही नहीं रहा है और इसलिए वे कम रन बना कर आउट हो रहे हैं। ”

सूर्यकुमार ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया जबकि जुलाई में कोलंबो के श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। सूर्यकुमार मौजूदा आईपीएल सत्र में 12 मैचों में 18.50 की औसत से सिर्फ 222 रन बना पाए हैं जिसमें 56 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर इशान मौजूदा सत्र के आठ आईपीएल मैचों में सिर्फ 107 रन बना पाए हैं।

आईपीएल 2020 में हुए थे दोनों बल्लेबाज हिट

अचरज की बात यह है कि दोनों ही युवा बल्लेबाजों ने पिछले सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की थी और दोनों ही टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार थे।  सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2020 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर थे। उन्होंने 16 मैचों में 40 की औसत से 480 रन बनाए थे। आईपीएल 2020 में  इशान ने 30 छक्के जडे थे। मुंबई इंडियन्स के धुआंधार सलामी बल्लेबाज किशन ने 14 मैचों में 57 की औसत से 516 रन बनाए थे। इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह पांचवे पायदान पर थे।

इस कारण ही सचिन तेंदुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण तक सभी ने कहा था कि इन्हें टीम इंडिया में मौका मिलने के साथ साथ टी-20 विश्वकप का हिस्सा भी बनाना चाहिए। जो हुआ भी लेकिन अब दोनों बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं।

हार्दिक का गेंदबाजी नहीं कर पाना मुंबई इंडियन्स और भारत के लिए बड़ा झटका: गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि आलराउंडर हार्दिक पंड्या का मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में गेंदबाजी नहीं कर पाना मुंबई इंडियन्स ही नहीं बल्कि टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही भारतीय टीम के लिए भी बड़ा झटका है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक को टी20 विश्व कप टीम में जगह दी है लेकिन बदौड़ा का यह आलराउंडर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए गेंदबाजी नहीं कर रहा है। दो साल पहले ब्रिटेन में हार्दिक की पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने काफी कम गेंदबाजी की है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “ हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी न करना मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी एक बड़ा झटका है, क्योंकि उन्हें टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में लिया गया था और अगर आप टीम में हैं और नंबर छह या सात पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आप गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं तो यह कप्तान के लिए मुश्किल हो जाता है। उन्हें लचीलापन और विकल्प भी नहीं मिलता। आमतौर पर नंबर छह या सात पर बल्लेबाजी करने वाले किसी ऑलराउंडर से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चीजें अपेक्षित होती हैं। ”
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में पहली प्रो कबड्डी लीग दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगी