गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. मैच से पहला पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, KL राहुल की होगी सर्जरी
Written By
Last Updated : रविवार, 2 मई 2021 (18:12 IST)

मैच से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, KL राहुल की होगी सर्जरी

KL Rahul | मैच से पहला पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, KL राहुल की होगी सर्जरी
आईपीएल 2021 का सीजन पंजाब किंग्स के लिए इतना अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस बीच टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।

खबरों के मुताबिक पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अपेंडिक्स की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हो गए हैं। वहां उनकी सर्जरी होगी।

रविवार शाम पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला है। पंजाब के लिए मैच से पहले ये तगड़ा झटका है। 

मयंक करेंगे कप्तानी : पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल आंत्रपुच्छ (अपेंडिसाइटिस) में तेज दर्द की शिकायत के बाद सर्जरी और इलाज के लिए मुंबई रवाना हो गए है। इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह जानकारी दी। पीटीआई-भाषा को पता चला है कि राहुल की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल टीम की अगुवाई करेंगे, जिसकी शुरुआत आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से होगी।
 
पंजाब किंग्स की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राहुल ने कल रात पेट में गंभीर दर्द की शिकायत की और दवा लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला। उन्हें जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उनके अपेंडिसाइटिस में गंभीर समस्या है। उन्होंने बताया कि इसका इलाज सर्जरी से किया जाएगा और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2021: KKR के सामने सितारों से सजी RCB की चुनौती, कोहली और मोर्गन में होगा मुकाबला