गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. MS Dhoni says he may done a yellow jersey but not likely of CSK
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (18:12 IST)

माही ने कहा 2022 में भी पहनेंगे पीली जर्सी, लेकिन वह CSK की होगी या नहीं इस पर संदेह

माही ने कहा 2022 में भी पहनेंगे पीली जर्सी, लेकिन वह CSK की होगी या नहीं इस पर संदेह - MS Dhoni says he may done a yellow jersey but not likely of CSK
दुबई: करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी को इसमें कोई शक नहीं है कि वह 2022 में पीले रंग की जर्सी में दिखायी देंगे लेकिन इस समय वह नहीं जानते कि यह पीली जर्सी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की होगी या नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के टॉस के बाद 40 साल के इस खिलाड़ी से पूछा गया कि क्या वह फेंचाइजी में रहेंगे जिसमें वह आईपीएल शुरू होने के बाद से ही हैं।

आईपीएल के अगले सत्र से 10 टीमों के होने का जिक्र करते हुए धोनी ने कहा, ‘‘देखिये, आप मुझे अगले साल पीले रंग की जर्सी में देख सकते हैं। लेकिन मैं सीएसके के लिये खेलूंगा या नहीं? इस सवाल पर कई अनिश्चिततायें हैं जिसका बहुत सरल कारण है कि टूर्नामेंट में दो नयी टीमें आ रही हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ‘रिटेंशन’ (खिलाड़ियों को बरकरार रखने की) नीति के बारे में नहीं पता है। हम नहीं जानते कि कितने विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों को हम बरकरार रख सकते हैं और साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी की धनराशि (मनी कैप) कितनी होगी। इसलिये काफी अनिश्चितायें हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक नियम नहीं बनते, आप इस पर फैसला नहीं कर सकते। इसलिये हमें इसके लिये इंतजार करना होगा और उम्मीद करता हूं कि यह प्रत्येक के लिये अच्छा होगा। ’’

धोनी की इस प्रतिक्रिया से खलबली मच सकती है क्योंकि इस हफ्ते के शुरू में ‘इंडिया सीमेंट्स’ के 75वें वर्ष के जश्न के मौके पर धोनी ने साफ संकेत दिये थे कि वह अगले सत्र में सीएसके लिये खेलते नजर आयेंगे।

हालांकि अगर टीम के सूत्रों का भरोसा किया जाये तो सीएसके अपने तीन खिलाड़ियों - धोनी, आल राउंडर रविंद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ - को बरकरार रखना चाहती है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में कुल 14 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी महज 200 रन बना पाए थे।उन्होने कुल 16 चौके और 7 छक्के लगाए थे। आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में दिल्ली के आवेश खान ने उनको 0 पर बोल्ड कर दिया था। तब से ही वह अपनी लय बल्ले से खो चुके हैं।

हैदराबाद होने वाले मुकाबले को छोड़ दे तो धोनी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। वैसे तो इस मैच में भी उन्होंने 1 चौका और 1 विजयी छक्का मारा था। टीम को उन्होंने जीत की दहलीज पर पहुंचाया था। लेकिन यह 18 रन उन्होंने तेजी से बनाए थे।

14 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी अब तक 100 रन भी नहीं बना सके हैं। उन्होंने 13 की औसत से 96 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
अपने अंतिम मैच में पंजाब ने चेन्नई पर 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत