• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL Match
Last Modified: सोमवार, 9 नवंबर 2020 (02:13 IST)

IPL 2020 : ...और हैदराबाद का सूरज उगा ही नहीं

IPL 2020 : ...और हैदराबाद का सूरज उगा ही नहीं - Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL Match
गलती से की गई मिस्टेक तो एक समय समझी भी जा सकती है लेकिन पेट भरकर गलतियां करने के बाद जीत की उम्मीद रखना रेत से तेल निकालने के समान है। ट्रम्प कार्ड के रूप में पोंटिंग ने स्टोइनिस को धवन के साथ आगाज करने भेज दिया। वॉर्नर ने विशेष रूप से क्लोज में होल्डर को खड़ा किया और उन्होंने स्टोइनिस का कैच छोड़कर गेंदबाजों के लिए आफत का न्यौता दे दिया। 
 
इसके बाद तो स्टोइनिस देखते ही देखते 3 से 38 तक पहुंच गए और वह भी मात्र 27 गेंदों में। विशेष रूप से दूसरे छोर पर शिखर धवन लयबद्ध बल्लेबाजी करते रहे और मौके पर चौके जमाते रहे। इन दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में  89 रन 9 ओवर की साझेदारी में ही जोड़ लिए। राशिद खान के इसी ओवर में स्टोइनिस गेंद समझने से पूर्व ही अपने स्टम्प खो बैठे।
 
फिर राशिद ने धवन 78 (50) का आसान कैच छोड़ दिया। इससे भी बड़ा गुनाह शाहबाज नदीम कर बैठे और सजा हैदराबाद को मिली। उन्होंने हेटमायर का कैच छोड़कर संगीन जुर्म कर दिया। हेटमायर ने मात्र 22 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को 189 का सशक्त चेहरा प्रदान कर दिया। संदीप-नटराजन के अंतिम 2 ओवर में मात्र 13 रन आए अन्यथा स्कोर निश्चित ही 200 पार चला जाता। 
 
पृथ्वी शॉ को बाहर बैठा कर स्टोइनिस को उपर भेजना वाकई 'मास्टर स्ट्रोक' साबित हुआ। जवाबी हमले में रबाडा़ का शानदार यॉर्कर वॉर्नर के स्टम्प ले उड़ा, वही स्टोइनिस ने प्रियम गर्ग (17) एवं मनीष पांडे (21) को चलता कर बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। जेसन होल्डर (11) को अक्षर पटेल ने वापस भेज दिया।
 
सारा दारोमदार 'साइलेंट किलर' केन विलियम्सन 67 रन (45 गेंद ) और अब्दुल समद 33 रन (16 गेंद) पर आ गया। इस रणजी सत्र में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले समद ने उम्दा अंदाज में विलियमम्सन के प्रयासों को जिंदा रखा लेकिन दिन स्टोइनिस का था और उन्होंने रबाडा के हाथों विलियम्सन को कैच करवाकर सारी उम्मीदों में पलीता लगा दिया। 
 
19वें ओवर में तो रबाडा ने शेष बल्लेबाजों का कबाड़ा ही कर दिया। समद (33) राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (0) के विकेट निकालकर हैदराबाद के सूर्योदय के सारे रास्ते बंद कर दिए। 
 
रबाडा़ ने 4 विकेट लेकर अपनी पर्पल कैप बुमराह से वापस ले ली। वही मार्कस स्टोइनिस ने 'गेम चेंजर', 'पावर प्लेयर', और 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार जीतकर न केवल अपने वजूद को ऑलराउंडर के रूप में उजागर किया बल्कि पहली बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल का दरवाजा दिखा दिया।

इसमें संदेह नहीं की जीवनदानों के दम पर दिल्ली जीती अवश्य लेकिन खुद की ही गलतियों के कारण हैदराबाद को निश्चित ही फाइनल नसीब नहीं हुआ।