• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Deepak Chahar gets BCCI permission to start practice
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (19:10 IST)

IPL-13 : CSK के दीपक चाहर को BCCI ने दिया अभ्यास शुरू करने का 'ग्रीन सिग्नल'

IPL-13 : CSK के दीपक चाहर को BCCI ने दिया अभ्यास शुरू करने का 'ग्रीन सिग्नल' - Deepak Chahar gets BCCI permission to start practice
दुबई। कोविड-19 बीमारी से उबरने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) बीसीसीआई (BCCI) से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अभ्यास शुरू करेंगे।
 
चाहर को कोरोना वायरस जांच की दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद बुधवार को टीम बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार नेट अभ्यास से पहले ‘कार्डियो-वैस्कुलर’ जांच करना जरूरी होता है।
सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा, ‘वह आज (शुक्रवार) से अभ्यास शुरू करेंगे। उन्हें बीसीसीआई से आवश्यक मंजूरी मिल गई है। टीम कड़ा अभ्यास कर रही है और अच्छी स्थिति है। हम अपने पहले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।’ 
 
आईपीएल के पहले मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता सीएसके का 19 सितंबर को चैम्पियन मुंबई इंडियन्स से सामना होगा। दुबई पहुंचे के बाद टीम का एक बल्लेबाज भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी शनिवार को फिर जांच होगी।
सीएसके के दल के 13 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे, जिसकी वजह से टीम ने सबसे देर से अभ्यास शुरु किया था। सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के सत्र से हटने के कारण सीएसके को बड़ा झटका लगा।
 
विश्वनाथ ने कहा, ‘हमें अपने सीनियर खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी, लेकिन यह दूसरों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का मौका होगा। हमारे पास जो भी खिलाड़ी है हम उनके साथ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं।’
ये भी पढ़ें
IPL-13 : क्वारेंटीन में CSK टीम का अभ्यास सत्र देखा करते थे दीपक चाहर