मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. DC vs RR match in IPL 13
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (17:48 IST)

IPL 13 : आज शाम Rajasthan Royals और Delhi Capitals के बीच रोमांचक टक्कर

IPL 13 : आज शाम Rajasthan Royals और Delhi Capitals के बीच रोमांचक टक्कर - DC vs RR match in IPL 13
शारजाह। अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश तलाशने में नाकाम रही राजस्थान रॉयल्स (RR) को लगातार 3 हार के बाद अपनी कमियों को तुरंत सुधारते हुए आज शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलना है। रॉयल्स की शुरुआत बहुत अच्छी रही और उन्होंने शारजाह में दोनों मैच जीते लेकिन अबू धाबी और दुबई जैसे बड़े मैदानों पर उन्हें तीनों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा। अब फिर वे शारजाह पर लौटे हैं और यहां 2 मैचों में मिली जीत उनका हौसला बढ़ाने का काम करेगी।
दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करके 5 में से 4 मैच जीते हैं। 
राजस्थान अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं तलाश पाया है। बेन स्टोक्स के लौटने से उनकी उम्मीद बंधी है लेकिन वे 11 अक्टूबर तक क्वारंटाइन में हैं।
 
कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन का फॉर्म अचानक खराब हो गया है और टीम में शामिल भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान ने अंतिम एकादश में यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी के साथ अंकित राजपूत को उतारा लेकिन बात नहीं बनी।
जायसवाल खाता खोले बिना दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए जबकि राजपूत ने 3 ओवर में 42 रन दिए। त्यागी ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया। राजस्थान के लिए अच्छी बात जोस बटलर की फॉर्म में वापसी है जिन्होंने पिछले मैच में 44 गेंदों में 70 रन बनाए। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और टॉम कुरेन पर काफी दबाव है जबकि स्पिनर राहुल तेवतिया लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
 
दूसरी ओर दिल्ली की टीम सबसे मजबूत टीमों में से है। कप्तान अय्यर शानदार फॉर्म में हैं जबकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्कस स्टोइनिस 2 अर्द्धशतक जमा चुके हैं। 
 
गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने अब तक 12 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे ने भी जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशांत शर्मा की जगह आए हर्षल पटेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 34 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन पिछले मैच में 43 रन दे डाले। अमित मिश्रा की जगह फिट होकर आए आर. अश्विन ने 26 रन देकर 1 विकेट लिया।
 
टीमें : राजस्थान रॉयल्स :  जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर।
 
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
 
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL-13 : सुनील गावस्कर हुए राशिद खान के मुरीद, बोले- हर कप्तान की वो पहली पसंद