रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Dance video of delhi capitals
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 9 नवंबर 2020 (20:09 IST)

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटरों के वायरल डांस वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटरों के वायरल डांस वीडियो ने बटोरी सुर्खियां - Dance video of delhi capitals
दुबई। दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल (IPL-13) के 13वें संस्करण में खिलाड़ियों ने जो जौहर दिखाए
हैं, वह बरसों बरस याद रहेंगे, वह भी तब जबकि पूरा स्टेडियम खाली था। रविवार की रात दिल्ली की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से पस्त करके पहली बार फाइनल में पहुंची है, जहां मंगलवार को उसकी टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी। मैच से पहले दिल्ली (Delhi Capitals) के खिलाड़ी खुशी से इतने मस्त हुए कि उन्होंने जिम में ही डांस करना शुरु कर दिया। डांस का यह वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है।
 
वायरल वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और गब्बर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अपनी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। इनका साथ देने के लिए हैदराबाद में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के पैर भी थिरकने लगे और उन्होंने भी नाचना शुरू कर दिया। सोमवार को सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को काफी समर्थन मिल रहा है।
 
इससे पहले भी कल जब टीम ने आईपीएल के फाइनल की दहलीज पर कदम रखा था, तब भी जश्न का माहौल था। ड्रेसिंग रूम का यह वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में श्रेयस ने स्टोइनिस की एक्टिंग की, जिसे देखकर टीम मेंबर्स हंस हंसकर लोटपोट हो गए थे।
सनद रहे कि सोमवार को अबु धाबी में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 189 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विस्फोटक 78 रन शामिल थे। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (38) को साथ लेकर पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर हैदराबाद की गेंदबाजी के धुर्रे बिखेर दिए थे। शिमरोन हेटमायर ने भी दिल्ली के लिए 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की नाबाद पारी खेली थी।
 
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। जब तक केन विलियम्सन और अब्दुल समद विकेट पर जमे थे, तब तक हैदराबाद की उम्मीद की किरणें अस्त नहीं हुई थी, लेकिन विलियम्सन (45 गेंदों पर 67, 5 चौके, 4 छक्के) के आउट होते ही तमाम संभावनाओं ने दम तोड़ दिया। विलियम्सन और समद के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े गए। समद ने 16 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे।
 
अब जबकि आईपीएल के फाइनल में 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है, दिल्ली के खिलाड़ी खुद को तरोताजा रखने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं। असल में दिल्ली पर कोई दबाव नहीं है, सिवाए इसके कि वह पहले क्वालिफायर में बुरी तरह हार चुके हैं। गत विजेता मुंबई अपने आईपीएल ताज को बचाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
ये भी पढ़ें
सुपरनोवास को हराकर ट्रेलब्लेजर्स बनी महिला टी-20 चैलेंज की नई चैंपियन