IPL 2020 Final : शिखर धवन के पास अपने सिर पर ऑरेंज कैप सजाने का सुनहरा मौका
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास आईपीएल-13 (IPL-13) में सर्वांधिक रनों के लिए 'ऑरेंज कैप' (Orange Cap) को अपने सिर पर सजाने का सुनहरा मौका मिलेगा। पिछले आईपीएल में ऑरेंज कैप सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने हासिल की थी।
शिखर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर दो में 78 रन की शानदार पारी खेली थी और टूर्नामेंट में 600 रन पूरे कर लिए थे। शिखर के अब 16 मैचों में 603 रन हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पंजाब के कप्तान राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे।
शिखर फाइनल में यदि मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक और बड़ी पारी खेलकर टीम को पहली बार खिताब दिला देते हैं तो वह ऑरेंज कैप भी हासिल कर सकते हैं। उनके और राहुल के बीच 67 रन का फासला है।
फाइनल में मुंबई के तीन खिलाड़ियों ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक और सूर्य कुमार यादव के पास टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने का मौका रहेगा। किशन के 483, डी कॉक के 483 और सूर्यकुमार के 461 रन हैं।