गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019, Virat Kohli
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मार्च 2019 (20:56 IST)

विराट कोहली की मानसिकता अपनाना चाहता है इंग्लैंड का यह स्टार बल्लेबाज

विराट कोहली की मानसिकता अपनाना चाहता है इंग्लैंड का यह स्टार बल्लेबाज - IPL 2019, Virat Kohli
नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मैं विराट जैसी मानसिकता को अपनाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि ‘सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन’ जैसा कुछ नहीं होता और विराट ने जब मन चाहा तब शतक लगाकर यह साबित कर दिया है। यह उनकी दृढ़ मानसिकता का ही प्रतीक है।
 
आईपीएल में राजस्थान रायल्स के साथ पिछले साल उम्दा प्रदर्शन करने वाले बटलर ने कहा कि सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सोच मेरे जेहन में नहीं आती। कई बार लोग इस तरह की बातें करते हैं लेकिन आप हर समय अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते।  
 
जोस बटलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 66 शतक लगा चुके कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि विराट कोहली हर मैच में शतक लगा रहा है। वह नहीं सोचते कि छोड़ो मैं किसी और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। वह हर रोज अच्छा प्रदर्शन करने में भरोसा रखते हैं और इसी मानसिकता को मैं अपनाना चाहता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ी होना अपने आप में नया अनुभव है। आप चार में से एक है, 11 में से एक नहीं।