कोहली कनविंस्ड, यह तूफानी गेंदबाज आएगा टीम इंडिया में
दिल्ली। भारतीय गेंदबाजी में विविधता और पैनापन लाने का श्रेय अगर आईपीएल को मिले तो अतिशियोक्ति नहीं होगी। जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर समेत कई गेंदबाज आईपीएल की खोज रहे हैं। अब एक और गेंदबाज भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाला है।
मोह्म्मद सिराज नाम का यह गेंदबाज, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की टीम में विराट कोहली की कप्तानी में खेलता है। वैसे तो सिराज का अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो गया था, पर उस सीरीज में वह काफी महंगे साबित हुए।
विराट कोहली का मानना है कि अब वह काफी परिपक्व हो चुके हैं। वह आईपीएल के इस सीजन में नपी तुली गेंदबाजी कर रहे हैं खासकर डेथ ओवर्स में। उन्होंने इस सीजन में कीरन पोलार्ड, कृनाल पांड्या को आउट किया है । बेहतरीन फॉर्म में चल रहे धोनी को भी सिराज ने कई अच्छी गेंदे डाली हैं।
यह बात तो तय है कि अपने प्रदर्शन से सिराज ने विराट का दिल जीत लिया है। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के साथ टीम इंडिया के भी कप्तान है। इस से कयास लगाया जा सकता है कि सिराज जल्द ही भारतीय टीम की नीली जर्सी में दिख सकते हैं।