शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 11 IPL 2018
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 मई 2018 (19:04 IST)

सांप सीढ़ी के खेल जैसा रोहित शर्मा का फॉर्म

सांप सीढ़ी के खेल जैसा रोहित शर्मा का फॉर्म - Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 11 IPL 2018
नई दिल्ली। आईपीएल का खिताब तीन बार चुकी और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा की फार्म सांप सीढ़ी के खेल की तरह चल रही है, जिसका सीधा असर 11वें सत्र में टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में रोहित की छवि एक ऐसे खिलाड़ी की बन गई है जो एक दिन अपने फार्म की चरम पर रहता है लेकिन उसके बाद कई मैचों तक उनकी फार्म लगातार नदारद हो जाती है।


ट्वंटी 20 और एकदिवसीय मैचों के आंकड़े  इस बात के गवाह हैं कि रोहित अपनी फार्म में निरंतरता बिल्कुल नहीं रख पाते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक का अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रोहित आईपीएल के 11वें सत्र में अपनी टीम की बल्लेबाज़ी को लगातार प्रेरित नहीं कर पाए हैं जिसका नतीजा है कि उनकी मुंबई टीम इस सत्र में आठ मैचों में छह मैच गंवाकर तालिका में सातवें नंबर पर है और यदि उसे अब भी प्लेऑफ की उम्मीद करनी है तो उसे शेष सभी छह मैच जीतने होंगे।

मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित ने आठ मैचों में अब तक मात्र दो अर्धशतक लगाए हैं और वह दो बार शून्य पर आउट हुए हैं। रोहित ने जब दो बार अर्धशतक बनाए तो उनकी टीम को जीत हासिल हुई लेकिन उनके सस्ते में आउट होने पर टीम को हार का सामना करना पड़ा।

रोहित आठ मैचों में 15, 11, 18, 94, 0, 2, नाबाद 56 और 0 के स्कोर बना पाए हैं। इस स्कोर से पता लगता है कि रोहित के प्रदर्शन में निरंतरता का कितना अभाव है। रोहित ने टूर्नामेंट में अपनी फार्म हासिल करने के लिए खुद को ओपनिंग से लेकर चाैथे नंबर तक उतारा लेकिन वह अपनी छवि से मुक्त नहीं हो पाए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनी हुई है कि वह लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पाते।

आईपीएल से पहले कोलंबो में हुई टवंटी 20 निदहास ट्रॉफी में रोहित ने अंतिम दो मैचों में 89 और 56 रन बनाए थे लेकिन उससे पहले सात अंतरराष्ट्रीय पारियों में उनका स्कोर 27, 21, 0, 11, 0, 17 और 11 रहा था। इन पारियों से पहले उन्होंने दिसंबर 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन बनाए थे लेकिन उससे पूर्व तीन पारियों में उन्होंने 5, 8 और 17 रन बनाए।

इसी तरह एकदिवसीय क्रिकेट को देखा जाए तो 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन के रूप में अपना तीसरा वनडे दोहरा शतक बनाने के बाद रोहित ने 7, 20, 15, 0, 5 की पारियां खेलीं। उन्होंने फिर फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 115 रन बनाए लेकिन अगले मैच में 15 रन पर आउट हो गए।

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित के लिए आमतौर पर कहा जाता है कि उनमें प्रतिभा कूट कूट कर भरी है लेकिन वह अपनी प्रतिभा के साथ पूरी तरह न्याय नहीं कर पाते हैं। पिछले नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में नाबाद 102, 65 और नाबाद 50 रन की पारियां खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे में चार टेस्ट पारियों में रोहित ने 11, 10, 10 और 47 रन बनाए। रोहित के फार्म में निरंतरता का अभाव आईपीएल में बना हुआ है और यदि अब मुंबई को कुछ उम्मीद करनी है तो रोहित को लगातार छह मैचों में अच्छे स्कोर करने होंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विकेट के पीछे से जीत की दिशा तय करेंगे कार्तिक : धोनी