गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vehicle Accident in Turkey
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (09:56 IST)

तुर्की में नदी में गिरा वाहन, बच्‍चों समेत 22 लोगों की मौत, 13 हुए घायल

तुर्की में नदी में गिरा वाहन, बच्‍चों समेत 22 लोगों की मौत, 13 हुए घायल - Vehicle Accident in Turkey
इस्तांबुल। पश्चिमी तुर्की में रविवार को आव्रजकों को यूनान लेकर जा रहे एक वाहन के नदी में गिर जाने के कारण बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हो गई। सरकारी अनादोलू संवाद एजेंसी ने बताया कि वाहन इजमीर क्षेत्र में राजमार्ग से कई मीटर नीचे जाकर एक नदी में गिर गया।


प्रवासियों की राष्ट्रीयता का पता नहीं चला है। एजेंसी ने बताया कि हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग जख्मी हो गए। तुर्की के टेलीविजन के दृश्यों में वाहन का मलबा नजर आ रहा है। आपात सेवा के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

डीएचए समाचार एजेंसी ने बताया है कि वाहन इजमीर क्षेत्र के तटवर्ती इलाके की ओर जा रहा था। वहां से सभी प्रवासी नौका के जरिए यूनान के समोस द्वीप जाने वाले थे। मध्य पूर्व, एशिया और अफ्रीका के कई अशांत देशों से आव्रजक तुर्की के जरिए यूरोप में नई जिंदगी की शुरुआत के लिए जाते हैं। (वार्ता)