शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA on India Pak relation
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (08:59 IST)

सीमा पर तनाव, भारत-पाक को बैठकर बात करनी चाहिए : अमेरिका

USA
वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत-पाकिस्तान को सीमा पर तनाव के मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करना चाहिए।
 
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि दोनों पक्षों को निश्चित रूप से बैठकर इस बारे में बातचीत करनी चाहिए। दोनों पड़ोसी देशों के बीच उत्पन्न तनाव को खत्म करने में अमेरिका की भूमिका के संबंध में किए सवाल पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। भारत-पाकिस्तान विवाद का मामला शीर्ष अमेरिकी जनरल द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में भी उठाया गया था।
 
'यूएस सेंट्रल कमान' के कमांडर, जनरल जोसेफ वोटेल ने सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के समक्ष गवाही में कहा था, 'परमाणु शक्ति संपन्न देशों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव स्थायी रूप से बना हुआ है।' 
 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़...