• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorist attack at popular shia shrine in iran atleast 15 dead 40 wounded
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (23:29 IST)

ईरान में बंदूकधारियों ने शिया मुसलमानों के पवित्र स्थल पर गोलीबारी की, 15 लोगों की मौत, 40 घायल

ईरान में बंदूकधारियों ने शिया मुसलमानों के पवित्र स्थल पर गोलीबारी की, 15 लोगों की मौत, 40 घायल - terrorist attack at popular shia shrine in iran atleast 15 dead 40 wounded
दुबई। ईरान के दक्षिण शहर शिराज में शिया मुसलमानों के पवित्र स्थल पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। ईरान की सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है। न्यायपालिका की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक शाह चेरघ मस्जिद पर हमले के सिलसिले में 2 बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरा फरार है।
 
सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ के अनुसार, 15 लोगों की मौत हुई है जबकि सरकारी टीवी के अनुसार, 40 लोग घायल भी हुए हैं।
 
ईरान में सुन्नी चरमपंथी अतीत में अकसर शिया मुसलमानों के पवित्र स्थलों को निशाना बनाते रहे हैं और इस हमले में भी उनकी संलिप्तता नजर आ रही है।
 
ईरान में यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब आजादी की मांग को लेकर देश में महीने भर से सरकार विरोधी आंदोलन चल रहा है।
 
वहीं, 22 वर्षीय माहसा अमीनी की हिरासत में हुई मौत के 40 दिन पूरे होने पर देश के उत्तरी-पश्चिमी शहर की सड़कों पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी उतरे।
 
शिया मुसलमानों में मृत्यु के बाद तमाम रीति-रिवाज होते हैं और मौत के 40 दिन पूरे होने पर फिर से शोक मनाया जाता है। अमीनी के कुर्द पैतृक शहर साकेज में उसके कब्र तक पहुंचने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं।
 
सरकार से जुड़ी मीडिया के अनुसार, अमीनी की कब्र तक पहुंचने वाले जुलूस में 10,000 प्रदर्शनकारी शामिल थे। महिलाओं ने अपने हिजाब उतार दिए और उन्हें अपने सिर के ऊपर हवा में घुमाया। भाषा Edited by Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
अध्यक्ष पद संभालते ही एक्शन में मल्लिकार्जुन खड़गे, CWC को भंग कर बनाई स्टीयरिंग कमेटी, सदस्यों में थरूर का नाम नहीं