इराक में आईएस के अंतिम गढ़ अल-कैम में घुसी सेना
हब्बानिया (इराक)। इराक की सेना ने देश में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के अंतिम गढ़ अल-कैम में शुक्रवार को प्रवेश किया। उक्त जानकारी सैन्य कमांडर ने दी।
सातवें डिविजन के कमांडर स्टाफ मेजर जनरल नोमान अब्देल अल-जोबाई ने बताया कि सेना की टुकड़ी और विशेष आतंकवाद निरोधी सेवा बल के जवानों ने अल-कैम के केन्द्र में हमला शुरू कर दिया है। इराक के ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड का कहना है कि अर्धसैनिक इकाइयां भी इन हमलों में शामिल हैं। (भाषा)