शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tal Afar
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (12:07 IST)

ताल अफार में आईएस के 23 आतंकवादी गिरफ्तार

Tal Afar
ताल अफार। आईएस के चंगुल से हाल ही में आजाद कराए गए ताल अफार से इराक की पुलिस ने 23 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकवादी इस्लामिक संगठन आईएस के हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक निनेवेह पुलिस प्रमुख वातिक अल हमादानी ने रविवार को बताया कि आतंकवादी अल अयादियाह से भाग खड़े हुए थे।
 
अल हमादानी ने कहा कि ताल अफार में घुसे आईएस के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इनके पास हथियार नहीं थे और न ही ये आत्मघाती हमलावर थे।
 
इराक फौज 1 सप्ताह के सैन्य अभियान के बाद ताल अफार पर दोबारा नियंत्रण करने में सफल रही थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विचित्र! सो गया तो समझो मर गया...