वैज्ञानिकों ने बनाया सुपर फास्ट क्वांटम कम्प्यूटर, पेचीदा समस्या का हल 200 गुना ज्यादा तेजी से करेगा
मेलबोर्न। क्वांटम कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों की एक टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इन वैज्ञानिकों ने एक क्वांटम कम्प्यूटर के सेंट्रल बिल्डिंग के सुपर फास्ट वर्जन का निर्माण किया है। यह कम्प्यूटर किसी भी पेचीदा समस्या का हल 200 गुना ज्यादा तेजी से कर सकता है।
क्वांटम कम्प्यूटर का इस्तेमाल ऐसी गणनाएं करने में किया जाता है जिसे सैद्धांतिक या भौतिक रूप से लागू किया जा सकता है। क्वांटम कम्प्यूटर बेहद पेचीदा गणनाओं को सुलझाता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा आधुनिक क्वांटम कम्प्यूटर में कॉस्मो से संबंधित रहस्यों को सुलझाने में वैज्ञानिकों की मदद करने की क्षमता होती है।
इन गणनाओं की मदद से दुनिया की उत्पत्ति के रहस्य से लेकर दूसरे ग्रहों पर जीवन है या नहीं, इसका पता भी लगाया जा सकता है। यह अनुसंधान रिपोर्ट 'नेचर जर्नल' में प्रकाशित हुई है।