• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Storm in mid west america
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अगस्त 2020 (00:50 IST)

मध्य पश्चिम अमेरिका में तूफान से भारी तबाही

मध्य पश्चिम अमेरिका में तूफान से भारी तबाही - Storm in mid west america
आयोवा सिटी। मध्य पश्चिम अमेरिका में आए 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाले एक तूफान से भारी तबाही हुई है। इस तूफान के शिकागो के अलावा इंडियाना एवं मिशिगन से गुजरने के दौरान कई पेड़ उखड़ गए, वाहन पलट गए और सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। साथ ही हजारों लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।
 
नॉर्मन, ओकलाहोमा स्थित नेशनल वेदर सर्विस के तूफान पूर्वानुमान केंद्र में विज्ञान सहयोग प्रमुख पैट्रिक मार्श ने बताया कि इस तूफान का प्रभाव कई घंटे रहा। यह तूफान पूर्वी नेबरास्का, आयोवा तथा विस्कॉन्सिन एवं इलिनॉय से होकर गुजरा। इस दौरान हवा की गति बहुत तेज थी।
 
उत्तरी इलिनॉय में, नेशनल वेदर सर्विस ने शिकागो से लगभग 160 किलोमीटर पश्चिम में डिक्सन के पास 148 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की सूचना दी।

तूफान से बिजली लाइनें टूट गईं और पेड़ उखड़ गए, जिससे शिकागो और उसके उपनगरों में सड़कें अवरुद्ध हो गईं। शिकागो के बाद तूफान का प्रभाव देर दोपहर में उत्तर मध्य इंडियाना में दिखा। मार्श ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को 160 से 170 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की उम्मीद थी।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1217 नए मामले