प्रेम संबंधों से पिता नाराज, मारने के लिए ऑनलाइन मंगाया बम
लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक किशोर को आठ साल की जेल की सजा सुनाई है। उसे अपने पिता की हत्या के लिए ऑनलाइन विस्फोटक खरीदने की कोशिश के लिए यह सजा सुनाई गई है। किशोर के पिता श्वेत प्रेमिका के साथ उसके रिश्ते को स्वीकृति देने से इनकार कर रहे थे।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के अधिकारियों ने पिछले साल मई में गुरतेज सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया था। किशोर ने एक कार बम ऑर्डर किया था लेकिन अधिकारियों ने डिलिवरी से पहले उसे एक कृत्रिम (डमी) उपकरण से बदल दिया।
बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में नवंबर, 2017 में 19 वर्षीय किशोर को किसी अन्य के जीवन को खतरे में डालने एवं गंभीर रूप से जख्मी करने की मंशा से विस्फोटक रखने का दोषी ठहराया गया।
न्यायमूर्ति चीमा ग्रब ने सजा को लेकर सुनवाई के दौरान रंधावा से कहा, 'मुझे कोई शंका नहीं है कि प्रेमिका के साथ रहने और साथ में विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने की मंशा से आपने यह अपराध किया।' रंधावा ने क्रिप्टो करेंसी के जरिये बम का भुगतान किया और डिलिवरी के लिए घर से थोड़ी दूर का पता दिया। (भाषा)