मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Satya Nadella
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (22:11 IST)

भारतीय मूल के 3 सीईओ 'फार्च्यून' की सूची में

फार्च्यून सूची
न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के तीन मुख्य कार्यकारियों को 'फार्च्यून' की 'बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर' की सूची में जगह मिली है। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला शामिल हैं। सूची में गूगल के सीईओ लैरी पेज शीर्ष पायदान पर हैं।
फार्च्यून पत्रिका की इस सूची में 50 वैश्विक कॉर्पोरेट प्रमुखों को नामित किया गया है जिनमें मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बंगा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और हरमैन इंटरनेशनल के चेयरमैन दिनेश पालीवाल शामिल हैं। बंगा को सूची में 28वें पायदान पर रखा गया है, जबकि नडेला 38वें और पालीवाल 42वें पायदान पर हैं।
 
पत्रिका ने बंगा के बारे में लिखा है, कभी-कभी लोग सही समय पर और सही जगह पर होते हैं। फार्च्यून ने नडेला के बारे में कहा है कि नडेला ने सीईओ के तौर पर कंपनी में एक संपूर्ण रणनीतिक बदलाव की पहल की है। 
 
वहीं पालीवाल के बारे में पत्रिका ने कहा कि 2007 से हरमैन की अगुवाई कर रहे पालीवाल क्लैरी.फाई घटनाक्रम के साक्षी रहे हैं। यह एक ऐसी प्रौद्योगिकी है जो संगीत को डिजिटली कंप्रेस्ड किए जाते समय गुम हुई बारीकियों को बहाल करती है। (भाषा)