गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Princess Diana
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्‍स , रविवार, 7 दिसंबर 2014 (21:52 IST)

राजकुमारी डायना के गाउन अमेरिका में हुए नीलाम

राजकुमारी डायना के गाउन अमेरिका में हुए नीलाम - Princess Diana
लॉस एंजिल्‍स। अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में ब्रिटेन की दिवंगत राजकुमारी डायना के वे पांच गाउन करीब पांच लाख डॉलर में नीलाम हुए हैं, जिन्हें उनके लिए डिजाइन किया गया था अथवा उन्होंने पहना था।
 
इनमें से तीन गाउन ब्रिटेन की मशहूर डिजाइनर कैथरीन वाकर द्वारा तैयार किए गए थे। कैथरीन डायना की नजदीकी दोस्त और पसंदीदा डिजाइनर रही हैं। एक गाउन कैरोलीन चार्ल्स और एक अन्य को जांड्रा रोडेस ने तैयार किया है।
 
कैथरीन वाकर के डिजाइन किए हुए गाउन अपने बुनियादी कीमत से अधिक में बिके। नीलामी में इनकी कीमत 60000 डॉलर से 80000 डॉलर के बीच रखी गई थी।
 
डायना के गाउन और उनसे संबंधित कुछ दूसरे सामानों की नीलामी बीते शुक्रवार की शाम ‘जूलियन ऑक्शंस’ की ओर से की गईं। (भाषा)