Last Updated :नैरोबी। , बुधवार, 25 नवंबर 2015 (16:22 IST)
पहली बार अफ्रीकी दौरे पर पोप फ्रांसिस
नैरोबी। कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने बुधवार को अपनी पहली अफ्रीका यात्रा की शुरुआत करेंगे।
पोप इस 5 दिवसीय यात्रा के दौरान अफ्रीकी महाद्वीप पर तेजी से बढ़ते ईसाई धर्मानुयायियों के समुदाय को संबोधित करने के साथ-साथ मुस्लिम और ईसाई समुदाय में बढ़ती दूरियों को कम करने की कोशिश करेंगे।
पोप फ्रांसिस अपनी यात्रा की शुरुआत केन्या की राजधानी नैरोबी से करेंगे। वे यहां अंतरराष्ट्रीय समयानुसार बुधवार शाम 7.30 बजे पहुंचेंगे (स्थानीय समय शाम 5 बजे)। केन्या के बाद वे यूगांडा और सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक का दौरा करेंगे। ये तीनों ऐसे देश है, जहां पिछले दिनों मुसलमानों और ईसाइयों के बीच संघर्ष बढ़ा है और मुस्लिम चरमपंथी संगठनों ने इन देशों में कई हमले किए हैं।
अपनी यात्रा से पहले दिए संदेश में पोप ने कहा कि हम एक समय में जी रहे हैं, जब हमें आपसी सद्भावना के साथ अपने धार्मिक विश्वास और आपसी समझ को बढ़ावा देने की जरूरत है।
विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ पोप मध्य अफ्रीकी रिपब्लिक के बेंगुई में एक मस्जिद का भी दौरा करेंगे। तीनों देशों में पोप की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। (वार्ता)