शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Philippines
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जून 2017 (14:14 IST)

फिलीपींस में मौजूद हैं आईएसआईएस के 1,200 आतंकी

फिलीपींस में मौजूद हैं आईएसआईएस के 1,200 आतंकी - Philippines
सिंगापुर। इंडोनेशिया के रक्षामंत्री ने एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मंच पर रविवार को कहा है कि फिलीपींस में इस्लामिक स्टेट समूह के करीब 1,200 आतंकी मजूद हैं। इनमें विदेशी भी हैं तथा इंडोनेशिया के भी 40 आतंकी हैं।
 
फिलीपींस के मरावी शहर में फिलीपींसी सैनिकों और इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के बीच खूनी लड़ाई के बीच इंडोनेशिया के रक्षामंत्री रियामिजारड रियाकुड ने सिंगापुर में इन आतंकियों को ‘किलिंग मशीन’ बताया है और इनके खिलाफ पूर्ण क्षेत्रीय सहयोग की अपील की है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे शनिवार रात बताया गया कि फिलीपींस में आईएसआईएस के 1,200 आतंकी मौजूद हैं, उनमें से 40 इंडोनेशिया के हैं। इस 3 दिवसीय सिंगापुर सम्मेलन में अमेरिका के रक्षामंत्री जिम माटिस ने भी हिस्सा लिया था। यहां बढ़ते आतंकवाद के खतरे सहित सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट समूह के साथ लड़ चुके सैकड़ों दक्षिण एशियाई आतंकियों के वापस लौटने के मुद्दे पर बातचीत की गई।
 
सरकारी बलों द्वारा इस्लामिक स्टेट आतंकी के नेता इसनीलोन मरावी को पकड़ने की कोशिश के बाद सैकड़ों आईएसआईएस आतंकी हमलावर मरावी शहर में उपद्रव कर रहे हैं। मुख्य रूप से कैथोलिक बहुल वाले इस देश में यह शहर मुस्लिम बहुल है, यहां 2,00,000 मुस्लिम हैं।
 
सिटी सेंटर पर करीब 2 सप्ताह से 50 से अधिक बंदूकधारी नियंत्रण कर रहे हैं। लड़ाई की शुरुआत के बाद अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 120 आतंकी शामिल हैं, वहीं फिलीपींस के रक्षा उपमंत्री रिकार्डे डेविड ने इसी मंच पर कहा कि इंडोनेशिया द्वारा 1,200 आईएस आतंकियों का आंकड़ा उनके लिए नया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रकृति सहेजने का शुभ संदेश देती हैं हमारी परंपराएं