बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Panama
Written By
Last Updated :पनामा सिटी , सोमवार, 6 मार्च 2017 (13:09 IST)

पनामा में बस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत

पनामा में बस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत - Panama
पनामा सिटी। पनामा में एक बस राजमार्ग पर फिसलकर पहले घाटी और फिर एक नदी में गिर गई जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए।
 
सिविल डिफेंस अधिकारी जोस डोंडेरिस ने रविवार को बताया कि बस जब बोकास डेल टोरो प्रांत से चामे शहर जा रही थी तब वह पनामा सिटी के कोकले प्रांत के एंटोन के सिएनागा विएजा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
 
डोंडेरिस ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही नाटकीय ढंग से हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है तथा दुर्घटना में घायल हुए कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इससे पहले उन्हें दुर्घटना में 10 लोगों के मरने की सूचना मिली थी और कई यात्री नदी में डूब गए हैं। घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर और एम्बुलेंस भेजे गए हैं। (भाषा)