शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani airspace and PM Modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (20:13 IST)

पीएम मोदी के लिए नहीं खुलेगा पाकिस्तानी एयर स्पेस

पीएम मोदी के लिए नहीं खुलेगा पाकिस्तानी एयर स्पेस - Pakistani airspace and PM Modi
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा कि हमने भारतीय हाई कमीशन को सूचित कर दिया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अमेरिका जाने के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे।
 
हाल ही में पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को आइसलैंड की यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी थी।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन जाएंगे, जहां वह ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी एक साथ हिस्सा लेंगे।
 
यह पहला मौका होगा, जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होगा, जिसे हमारे प्रधानमंत्री संबोधित करने वाले हैं।
 
पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 7 सितंबर को भी कहा था कि कश्मीर के मौजूदा हालात पर गौर करते हुए पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने का निर्णय लिया है।