रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, Honor Killing
Written By
Last Updated : रविवार, 9 जुलाई 2017 (19:31 IST)

भाई को नागवार गुजरी बहन की शादी, कर डाली हत्या

Pakistan
लाहौर। पाकिस्तान में कथित तौर पर झूठी शान के लिए हत्या के एक ताजा मामले में 25 वर्षीय एक महिला को उसके भाई ने चाकू घोंपकर मार डाला। महिला का भाई उसके अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने से नाराज था और उसे लगता था कि उसने 'परिवार का अपमान' किया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शेराकोट इलाके में नाजिया पिछले महीने अपने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ एक शख्स के साथ भाग गई थी। 
 
लड़की के भाई इशाक ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति पर उसके अपहरण का आरोप लगाया था लेकिन बाद में दोनों पक्षों के रजामंद होने के बाद मामला वापस ले लिया गया था जब नाजिया वापस अपने घर आ गई थी।
 
अधिकारी ने कहा कि इशाक ने कल अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी कर 'परिवार को बदनाम' करने के लिए नाजिया को मार डाला। वारदात के वक्त नाजिया के माता-पिता भी घर पर थे लेकिन कोई भी उसके बचाव के लिए आगे नहीं आया। 
 
हत्या के बाद इशाक वहां से भाग गया। नाजिया की बड़ी बहन की शिकायत पर इशाक और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओमेगा में निकलेंगी 1 हजार नौकरियां