• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan General Elections
Written By
Last Modified: रविवार, 27 मई 2018 (12:51 IST)

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव - Pakistan General Elections
इस्लामाबाद। अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को लेकर सत्तारूढ़ पीएमएल-एन और विपक्ष के बीच बने गतिरोध के बीच राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होंगे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने 21 मई को राष्ट्रपति को भेजे पत्र में नेशनल असेंबली और 4 प्रांतीय असेंबली के लिए 25 से 27 जुलाई के बीच चुनाव करवाने का प्रस्ताव दिया था।
 
 
राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आम चुनाव और प्रांतीय चुनाव के लिए 25 जुलाई की तारीख को शनिवार को मंजूरी दी थी। आम चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सत्तारूढ़ दल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी होगी।
 
वर्तमान सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा होगा और कार्यवाहक सरकार 1 जून से और नई सरकार के गठन तक कामकाज संभालेगी। प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में निपाह वायरस की पुष्टि नहीं, घबराने की जरूरत नहीं : मुख्य सचिव