गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak president on Kashmir
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 14 अगस्त 2016 (14:30 IST)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाक ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा

Pak president
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के दौरान एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाया। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि देश कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का अधिकार दिलाने की कोशिश के तहत उनका समर्थन करना जारी रखेगा।
 
हुसैन यहां झंडा फहराने की रस्म के दौरान राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने अपनी आंतरिक चुनौतियों और आतंकवाद को खत्म करने के महत्व के बारे में ही अधिक बात की। उन्होंने हालांकि कश्मीर मुद्दा उठाते हुए लोगों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्हें कश्मीर के लोगों को नहीं भूलना चाहिए।
 
राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को नहीं भूल सकता है और संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव की रोशनी में उन्हें आत्मनिर्णय का अधिकार दिलाने के लिए उनका समर्थन करना जारी रखेगा। हुसैन ने गुजारिश की कि लोग मतभेदों को दरकिनार करके देश की समृद्धि के लिए काम करें।
 
इससे पहले 70वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए हुसैन ने राष्ट्रीय झंडे को फहराया। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, कैबिनेट मंत्रियों और सर्विस चीफ्स ने कड़ी सुरक्षा के बीच हुए समारोह में शिरकत की। सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर तकरीबन 40 शहरों में मोबाइल फोन सेवा को निलंबित कर दिया गया। इंटरनेट सेवा को भी आंशिक रूप से निलंबित किया गया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
अब सदन में अलग से पेश नहीं होगा रेल बजट