सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Not online voting for Indians
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (20:23 IST)

यूएई में रहने वाले भारतीयों के लिए ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा नहीं

UAE
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीयों के लिए 2019 के चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा नहीं होगी। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत ने उन अफवाहों को खारिज करते हुए यह बात कही जिनमें कहा गया था कि प्रवासी भारतीय आम चुनावों में ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं।
 
प्रवासी भारतीयों ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भ्रम फैलाने वाले ऐसे संदेशों से अटा पड़ा है कि एनआरआई 2019 के चुनाव में ऑनलाइन मतदान कर सकते हैं। दुबई में भारत के वाणिज्य महादूत विपुल ने रविवार को कहा कि 2019 के चुनाव में ई-वोटिंग नहीं होगी।
 
उन्होंने 'खलीज टाइम्स' से कहा कि कोई भी नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में पंजीकरण करा सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि उसका नाम मतदाता सूची में है। उन्होंने कहा कि मतदान का एकमात्र तरीका यह है कि व्यक्ति को अपने लोकसभा क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से मौजूद होना होगा। (भाषा)