फिर पलटा उत्तर कोरिया, अमेरिका को दी शिखर वार्ता रद्द करने की धमकी
सोल। उत्तर कोरिया ने अपने नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका प्योंगयांग पर परमाणु शस्त्रागार को बंद करने की अपनी एकतरफा मांग पर अड़ा रहता है तो उसे बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है।
प्रथम उपविदेश मंत्री किम के ग्वान ने एक बयान में कहा, 'अगर ट्रंप प्रशासन हमें घेरता है और परमाणु हथियारों को छोड़ने की एकतरफा मांग करता है तो हमें उसके साथ बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं होगी और हमें पुनर्विचार करना होगा कि हम डीपीआरके-अमेरिका शिखर वार्ता को स्वीकार करते हैं अथवा नहीं।'