सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. new 3d printed robot
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्स , बुधवार, 17 मई 2017 (14:22 IST)

रेत और पत्थर पर चल सकता है नया थ्रीडी-प्रिंटेड रोबोट

रेत और पत्थर पर चल सकता है नया थ्रीडी-प्रिंटेड रोबोट - new 3d printed robot
लॉस एंजिल्स। वैज्ञानिकों ने चार टांगों वाला ऐसा पहला थ्री-डी प्रिंटेड रोबोट तैयार किया है, जो अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं पर चढ़ सकता है और रेत एवं पत्थरों जैसी खुरदरी सतहों पर चल सकता है।
 
कैलिफोर्निया सान डिएगो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर माइकल टोली के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने उच्च स्तरीय थ्रीडी प्रिंटर का इस्तेमाल करके कोमल और कठोर सामग्रियों को एक साथ मिलाया। इससे रोबोट की टांगों के लिए अधिक जटिल आकृतियां डिजाइन करना संभव हो सका।
 
टोली ने कहा कि कोमल और कठोर सामग्रियों को एक साथ मिलाने से नई पीढ़ी के, कुशल रोबोट बनाने में मदद मिलेगी, जो ज्यादा आसानी से जरूरतों के मुताबिक ढल पाएंगे। ये इंसानों के साथ मिलकर सुरक्षित ढंग से काम कर पाएंगे। शोधकर्ताओं ने रोबोट को एक रस्सी से बांध कर चट्टानों, झुकी हुई सतहों और रेत पर इसका सफल परीक्षण किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फ्री कॉल्स और फ्री डेटा के साथ आ रहा है यह धांसू स्मार्ट फोन