शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2019 (00:06 IST)

मानवता हुई शर्मसार, बीमे का पैसा पाने के लिए बेटी का किया कत्ल

मानवता हुई शर्मसार, बीमे का पैसा पाने के लिए बेटी का किया कत्ल - Nepal
काठमांडू। नेपाल में एक ऐसे कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने बीमे की 25 लाख रुपए की धनराशि हासिल करने के लिए अपनी ही नाबालिग बेटी को गला दबा कर मार डाला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस प्रवक्ता नबीन कर्की ने बताया कि सिराहा जिले की नगरपालिका के मौलापुर इलाके के निवासी राम किशोर यादव (39) ने सोमवार को रिश्तों को तार तार करते हुए अपनी 4 साल की बेटी लक्ष्मी की पूरी निर्ममता से गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्ची का शव अगली सुबह एक तालाब में तैरता पाया गया।
 
पुलिस के अनुसार राम किशोर की सबसे छोटी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए प्रभु बैंक से 25 लाख रुपए का बीमा कराया गया था। पुलिस को जांच में पता चला कि वह बतौर प्रीमियम 1,75,000 रुपए की धनराशि भी जमा करवा चुका था।
 
पुलिस ने बताया कि उसे कहीं से पता चला था कि अगर किसी बीमाधारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के 1 महीने के भीतर हो जाती है तो बीमा कंपनी बीमित राशि का दोगुना धन देती है। इस जानकारी ने उसे यह अपराध करने के लिए उकसा दिया। पुलिस को पता चला है कि वह कई बार दूसरे अपराधों के लिए पहले भी जेल जा चुका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर ट्रंप ने कहा, अमेरिकियों के लिए कुछ भी असंभव नहीं