• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Jinping
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (00:03 IST)

मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर सबकी निगाहें

मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर सबकी निगाहें - Narendra Modi, Jinping
शियामेन। पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और लश्करे-तैयबा सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों की हिंसा की भर्त्सना तथा आतंकवाद से मुकाबले के लिए व्यापक उपाय करने के आह्वान को लेकर ब्रिक्स घोषणा-पत्र जारी किए जाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंगलवार को होने वाली बैठक की ओर सभी की निगाहें लगी हुई है। यह मुलाकात सुबह 10 बजे होगी।
         
मोदी चीन के फुजियान प्रांत में तटीय शहर शियामेन में आयोजित नौवीं ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग ले रहे हैं। डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन के बीच गतिरोध के परिप्रेक्ष्य में श्री मोदी और श्री जिनपिंग की बैठक को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है।
             
हालांकि मोदी और जिनपिंग की बैठक के समय को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि बैठक के दौरान डोकलाम क्षेत्र का विवाद भी बातचीत का एक मुद्दा होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पुराने नोट बदलने पर रिजर्व बैंक से जवाब-तलब